दिल्ली में ऑड-ईवन पर पहले दिन ही सियासत

  • भाजपा सांसद विजय गोयल ने तोड़ा नियम

  • केजरीवाल के मंत्री गहलोत सांसद के घर फूलों का गुलदस्ता लेकर पहंचे

  • बदले में बीजेपी सांसद ने आप के मंत्री को मास्क का पैकेट गिफ्ट किया



नई दिल्ली,एजेंसियां। दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सोमवार से ऑड-ईवन योजना लागू की गई। और खास बात यह रही कि पहले ही दिन ऑड-ईवन स्कीम पर सियासत भी शुरू हो गई।


दरअसल बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने ऑड ईवन को नाटक करार देते हुए नियम को तोड़ा और चार हजार रुपये का चालान भरा, तो इसके बाद केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत उन्हें समझाने के लिए फूल लेकर घर पहुंच गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ऑड-ईवन को लेकर तर्क-वितर्क होने लगा। गोयल ने कहा कि ऑड-ईवन पर दिल्ली के सातों सांसदों से कोई चर्चा नहीं की गई है और इसे देर से लागू किया गया है। इस पर गहलोत ने दावा किया कि दिल्ली में प्रदूषण घटा है और केंद्र सरकार को चाहिए कि वह दिल्ली व हरियाणा के किसानों को पराली जलाने से रोके। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से गोयल ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के मसले पर सातों सासंदों के साथ कोई मुलाकात नहीं की। मैं इसलिए प्रदर्शन कर रहा हूं, क्योंकि मैं प्रदूषण को खत्म करने के फेवर में हूं। मैं इसको लेकर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया से उनके दफ्तर जाकर मिला था। पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया। बस पराली को दोष दिया जा रहा है। अगर पराली दोषी है तो ऑड-ईवन क्यों लाया जा रहा है? ऑड-ईवन की टाइमिंग भी सही नहीं है। इसे तब शुरू किया जा रहा है, जब पलूशन का लेवल पीक पर पहुंच चुका है।' इस पर कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार और लोगों के प्रयास से प्रदूषण 25-30 फीसदी घटा है। ऑड-ईवन से इसमें और कमी आएगी। उनकी केंद्र सरकार से गुजारिश है कि पराली से आने वाले धुएं पर रोक लगवाएं।


इससे पहले स्कीम के पहले ही दिन गोयल ने अपनी ऑड नंबर की गाड़ी सड़क पर निकालकर नियम को तोड़ा। उनकी कार पर भी ऑड-ईवन एक नाटक' लिखा हुआ था। विजय गोयल करीब 12 बजे अपने घर से ईवन नंबर की कार में बैठकर आईटीओ के लिए निकले। उनके साथ बीजेपी के उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी थे। मीडिया से बात करते हुए गोयल ने कहा कि वह इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि केजरीवाल ने पांच साल तक प्रदूषण कम करने के लिए कोई काम नहीं किया। दिल्ली सरकार द्वारा बांटे गए मास्क पर भी गोयल ने बात की। गोयल बोले कि सरकार ने कुल 50 लाख बांटे जबकि जनसंख्या 2 करोड़ है। गोयल ने दिल्ली सीएम की खांसी पर भी तंज कसा। वह बोले कि पहले सिर्फ केजरीवाल को ही खांसी आती थी, लेकिन अब पूरी दिल्ली खांस रही है। गोयल ने आगे पूछा कि केजरीवाल ने विभिन्न मुद्दों पर हड़ताल की, लेकिन पिछले पांच सालों में केजरीवाल ने एक बार भी प्रदूषण के मुद्दे पर कोई हड़ताल क्यों नहीं की। विजय गोयल ने दावा किया कि वाहनों से दिल्ली में 28 प्रतिशत प्रदूषण होता है, लेकिन इसमें गाड़ियों से सिर्फ तीन प्रतिशत होता है।